Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनौ दिवसीय श्री लक्ष्मी महायज्ञ का समापन

नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी महायज्ञ का समापन

सिकन्दरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

घाघरा नदी के किनारे विगत कई वर्षों से ग्राम लीलकर में स्थित पवित्र स्थान श्री श्री 1008 शास्त्री जी महाराज के आश्रम पर नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी महायज्ञ का समापन दिवस के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ विशाल जन समूह ने महाप्रसाद ग्रहण किया इस यज्ञ के बारे में चर्चा करते हुए चित्रकूट से पधारे यज्ञ आचार्य जय नारायण शास्त्री महाराज ने बताया कि जहां कहीं भी यज्ञ होता है वह स्थल हमेशा के लिए पवित्र हो जाता है वहां पर उद्घोषित सभी देवी देवताओं का वास हो जाता है जहां तक यज्ञ की ध्वनि सुनाई देती है वहां तक वायुमंडल पवित्र हो जाता है विश्व कल्याण के लिए तथा आपसी सौहार्द के लिए भी यज्ञ का बहुत महत्व है यज्ञ के व्यवस्थापक पंकज राय ने बताया कि यह यज्ञ सभी भक्तों के सहयोग से और शास्त्रीजी महाराज की कृपा से यह विशाल यज्ञ संपन्न हुआ इस अवसर पर अयोध्या नाथ मिश्रा व्यास देव राय पवन राय विनय मिश्रा मार्कंडेय राय विमलेश राय अरविंद राय राजेश राय अजय मिश्रा धनंजय मिश्रा कन्हैया वर्मा आदि सभी भक्त उपस्थित सहयोग सराहनीय रहा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments