February 24, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पूर्वांचल का पहला ‘नो बैग, नो होम वर्क व जीरो पैरेंट्स-बर्डन’ प्री स्कूल का शुभारंभ महत्वपूर्ण उपलब्धि : प्रो. पूनम टंडन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शहर के तारामंडल क्षेत्र के गौतम बिहार में ‘ बिरला ओपन माइंड्स प्री स्कूल ‘ का उद्घाटन दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने किया। उन्होंने कहा कि यह पूर्वांचल का यह पहला प्री स्कूल है। जहां नो बैग, नो होमवर्क और जीरो पेरेंट्स-बर्डन के सिद्धांत पर शुभारंभ कर रहा है। आज के समय में न केवल बच्चे बैग और होमवर्क के बोझ तले दबे जा रहे हैं बल्कि बच्चों के माता-पिता भी फीस के अतिरिक्त स्कूल के विभिन्न तरह के आर्थिक दबाव को महसूस करते हैं। इससे मुक्ति की दिशा में बिरला ओपन माइंड्स प्रीस्कूल बहुत बड़ी पहल है। इससे बच्चों के स्वाभाविक विकास का रास्ता साफ होगा। इस मुकम्मल प्रयास का स्वागत किया जाना चाहिए।
उद्घाटन समारोह की विशिष्ट अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय की अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं मनोवैज्ञानिक प्रोफेसर अनुभूति दुबे ने कहा कि मेरी जानकारी में संभवत शहर का यह पहला ऐसा प्री स्कूल है जिसके पास अपना एक पूर्णतया समर्पित भवन है, जो नन्हे- मुन्ने बच्चों की शिक्षा के प्रति अपनी गंभीरता को स्पष्ट करता है। अमूमन प्री स्कूल घरों में चलते हैं। उन्होंने कहा कि मनोवैज्ञानिक दृष्टि से यह स्कूल बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए काफ़ी उपयुक्त है। इसमें क्लासरूम की स्काई, फॉरेस्ट, ओसियन आदि थीम बच्चों की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है
यह छोटे बच्चों का, छोटा स्कूल बड़े काम का है।
बिरला के ऑफिसर्स ने बताया कि यह प्री स्कूल एक रोल मॉडल साबित होगा। पूरे देश में बिरला शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाला एक बहुत ही विश्वसनीय एवं लगभग 100 वर्ष की यात्रा पूरी करने वाली संस्था है। इसकी एक शाखा अब गोरखपुर में भी खुल गई है। बिरला के भारत में 23 से अधिक राज्यों और 250 से अधिक शहरों में प्रीस्कूल चल रहे हैं। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बिट्स पिलानी और बोर्डिंग स्कूल की सबसे विश्वसनीय श्रृंखला के क्रम में प्री स्कूल के क्षेत्र में भी बिरला बड़े व नए मानक स्थापित कर रहा है। हम इसमें ऊंचे मानकों का पालन कर रहे हैं। इसमें 11 बच्चों पर एक शिक्षक तय किया गया है। स्कूल की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए हमारी टीम निरंतर जांच-परख करती रहेगी।
उद्घाटन के इस अवसर पर शहर के विभिन्न गणमान्य प्रोफेसर, डॉक्टर, इंजीनियर, जर्नलिस्ट, ऑफिसर्स व गार्जियंस उपस्थित रहे। केयर कनेक्ट ट्रस्ट के अधिकारियों ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही यह सूचना भी दी कि हम जल्द ही डे-केयर यूनिट भी लेकर आ रहे हैं।