गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l धनतेरस के अवसर पर उत्तर भारत की प्रतिष्ठित ज्वेलरी चेन शोरूम ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के स्टोर्स पर ग्राहकों में ज्वेलरी शॉपिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। ग्राहकों ने ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स शोरूम से अपनी पसंदीदा ज्वेलरी, सोने-चाँदी के सिक्को व चाँदी के बर्तनों की शॉपिंग कर धनतेरस के त्यौहार को परिवार सहित धूमधाम व उत्साह से मनाया। कस्टमर्स के अत्यधिक उत्साह को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु शोरूम पर विशेष व्यवस्थाएं की गई थी ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे संतुष्टि के साथ अपनी खरीदारी पूरी कर सकें। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स शोरूम में धनतेरस व दीपावली को देखते हुए सोने, चांदी, प्लेटिनम व डायमंड के आभूषणों, सोने-चाँदी के सिक्कों व चाँदी के बर्तनो की विस्तृत, भव्य व खूबसूरत रेंज उपलब्ध हैं। धनतेरस पर्व पर ग्राहकों की भारी भीड़ के चलते शोरूम देर रात तक खुला रहा।
ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स पिछले कई दशकों से पूर्वांचल के आभूषण प्रेमी ग्राहकों के लिए पसन्दीदा प्रतिष्ठान बने हुए हैं। ग्राहक हर शुभ अवसर पर ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स को आभूषण खरीदने के हर मापदंड पर सर्वोपरि मानते चले आ रहे हैं। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने शुद्धता, पारदर्शिता व श्रेष्ठ कीमत के अपने सिद्धांत पर चलते हुए ग्राहकों का सम्पूर्ण विश्वास प्राप्त किया है। लगातार कई वर्षों से ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स से खरीदी गई ज्वैलरी को कस्टमर्स शुभकारी व सर्वोत्तम मानते हैं।
हाल ही सम्पन्न हुए ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के ज्वेलरी सेल के लकी ड्रा ऑफर में भी ग्राहकों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। जिसके तहत हर ₹50 हजार की खरीदारी पर ग्राहकों को एक लकी ड्रा कूपन दिया गया। शीघ्र ही लकी ड्रा के माध्यम से विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी। इस लकी ड्रा में भाग्यशाली विजेता के पास एक बलेनो कार जीतने का अवसर है।
इस मौके पर बोलते हुए ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के अतुल सराफ ने कहा, “ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स पर लगातार विश्वास व समर्थन बनाए रखने के लिए हम अपने ग्राहकों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। ग्राहकों ने हाल ही में हुए लकी ड्रा सेल में भी अपना अभूतपूर्व उत्साह दिखाया। जल्द ही हम लकी ड्रा का आयोजन कर भाग्यशाली विजेताओं के नामों की घोषणा करेंगे। हम अपने संरक्षक अपने ग्राहकों और उनके परिजनों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।”
ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के अनूप सराफ ने कहा “ग्राहकों का उत्साह और समर्थन ही हमारी असली शक्ति है और हम इसके लिए उनके सदैव आभारी रहेंगे। इस बार दीवाली पर ग्राहकों का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। बीच मे आई परेशानियों को दरकिनार करते हुए ग्राहकों के उत्साह दिखाने से बाजार ने एक बार फिर तेजी पकड़ी है। धनतेरस की परंपरागत खरीदारी के साथ-साथ आने वाले मैरिज सीजन के लिए भी आभूषणों की खरीदारी में तेजी आई है। हम ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स की तरफ से अपने ग्राहकों को सपरिवार दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।
More Stories
बच्चों को बैड टच और गुड टच के बारे में बताना बेहद जरुरी- एडीजे
समसामयिक परिवेश में भारतीय नौसेना की जिम्मेदारियां एवं चुनौतियाँ
अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग पकड़ने लगा तूल