February 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कार का टायर फटा, अनियंत्रित होकर पोल से टकराई

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।ठूठीबारी कस्बे की मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार में आ रही एक अनियंत्रित कार का अचानक टायर फटने से हाइमास्ट पोल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पोल पूरी तरह टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली विभाग की सप्लाई वाली सरकारी तार भी टूट गई।कस्बे में कुछ घंटे के लिए बिजली सप्लाई भी बाधित रही। गनीमत रहा की ड्राइवर की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया। वही वाहन में सवार यात्री और राहगीरों को घायल होने जानकारी नहीं मिली।
प्राप्त समाचार के अनुसार तड़के सुबह करीब छः बजे ठूठीबारी होते हुए मित्र राष्ट्र नेपाल के मदरिया पहाड़ की ओर कुछ लोग एक कार में सवार होकर जा रहे थे। कार अभी नेपाल बार्डर से करीब आधा किलोमीटर पहले ठूठीबारी चन्नी चौराहा तक पहुंचा था, इसी दौरान आगे का राईट साइड का टायर अचानक ब्लास्ट हो गया। कार अनियंत्रित होकर हाइमास्ट (स्ट्रीट) लाइट के खंभे में जाकर टकराकर गई। जिसके चलते गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रहा की ड्राइवर की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया, अन्यथा बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। बताया जा रहा है उपरोक्त गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि पोल पूरी तरह टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। बिजली विभाग की सप्लाई वाली सरकारी तार भी टूट गई। जिसके वजह से कस्बे में कुछ घंटे के लिए बिजली सप्लाई भी बाधित रही। हालाकि वाहन में सवार यात्री और राहगीरों को घायल होने जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद ठूठीबारी विद्युत उपकेंद्र पर तैनात बिजली विभाग की टीम मौके पर विद्युत सप्लाई की तार ठीक करने में जुट गई।