
मिठौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत कुईया कंचनपुर व लक्ष्मीपुर ब्लाक के लालपुर कल्याणपुर का मामला
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के मिठौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत कुईया कंचनपुर व लक्ष्मीपुर ब्लाक के लालपुर कल्याणपुर में मनरेगा योजना के तहत हो रहे कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार सामने आया है। रोजगार सेवक और जिम्मेदारों की मिली-भगत से फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।
प्राप्त समाचार के अनुसार, मिठौरा ब्लाक के कुईया कंचनपुर में शिव शंकर चौधरी के खेत से राधेश्याम गोड़ के खेत तक सीसी रोड़ कार्य हो रहा है इस कार्य के लिए वर्क कोड संख्या3152004004 /आर सी 958486255823635064 के तहत दो मास्टर रोल जारी किए गए। कार्यस्थल का भौतिक सत्यापन किया गया तो पाया गया कि मौके पर 5 मजदूर काम कर रहे थे। इसके बावजूद रोजगार सेवक द्वारा प्रतिदिन 20 से अधिक मजदूरों की फर्जी ऑनलाइन हाजिरी लगाई जा रही है। हाजिरी के लिए लोगों को इकट्ठा करके फोटो खींचकर हाजिरी लगाया जा रहा है।
ठीक यही हाल लक्ष्मीपुर ब्लाक के लालपुर कल्याणपुर में है जो पक्की सड़क से महेन्द्र के खेत तक चकबंद पर मिट्टी कार्य हो रहा है।इस कार्य के लिए वर्क कोड संख्या 3152002070 /एल डी/958486255824802034 के तहत 8 मास्टर रोल जारी किए गए। कार्यस्थल का भौतिक सत्यापन किया, तो पाया कि मौके पर 15 मजदूर काम कर रहे थे। इसके बावजूद रोजगार सेवक द्वारा प्रतिदिन 65से अधिक मजदूरों की फर्जी ऑनलाइन हाजिरी लगाई जा रही है। हाजिरी के लिए लोगों को इकट्ठा करके फोटो खींचकर किया जा रहा है।फिर भी इन दोनों ब्लाक के आला अधिकारी जांच की जगह मौन धारण कर मैनेज में लगे रहते हैं। जबकि सरकार के मनरेगा योजना का उद्देश्य ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराना है। लेकिन इस योजना का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचने के बजाय रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान और ब्लाक कर्मचारियों की मिली-भगत से उनके निजी स्वार्थ के लिए उपयोग किया जा रहा है।
इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने कहा कि मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कराते हैं। सही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस