Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवार्षिक उत्सव में बच्चों ने लोगों का मनमोहा

वार्षिक उत्सव में बच्चों ने लोगों का मनमोहा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।।पयागपुर क्षेत्र के पटिहाट बड़कागांव चौराहे पर शब्बीर स्मारक न्यू लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल में रविवार को एकदिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि राम जनक सिंह जिला पंचायत सदस्य रहे। विद्यालय के छात्र छात्राओं की तरफ से मनमोहन झांकी के साथ देश गीत भक्ति गीत से लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य राम जनक सिंह ने कहा कि विद्यालय में ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों के अंदर निखार आती है। आगे चलकर यही बच्चे हमारे देश का नाम ऊंचा करते।
इसके साथ दूर दराज से आए कवियों ने अपना-अपना कविता पढ़ा जिसमें दर्शकों की काफी भीड़ रही। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक रजाजुल हसन प्राचार्य अखिलेश कुमार पूर्व प्रधान मथुरा प्रसाद चुन्नी ठेकेदार सेवा निर्मित प्रधानाध्यापक नंदलाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments