Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedजिलाऔषधि निरीक्षक के पहुंचते ही दवा की दुकाने बन्द

जिलाऔषधि निरीक्षक के पहुंचते ही दवा की दुकाने बन्द

सिकन्दरपुर / बलिया (राष्ट्र की परम्परा)

शनिवार को औषधि निरीक्षक पहुचे दवा की दुकानों पर उनके पहुचते ही दवा की दुकानें धड़ाधड़ बन्द होने लगी , चारो तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया। सिकन्दरपुर नगर में दुकानों के लाइसेंस निरीक्षण करने गए थे वहीं एक दुकान पर दवा की सेम्पलिंग किया और कुछ दवाएं सेम्पलिंग हेतु साथ ले गये। पत्रकारों से बात करते हुए जिला औषधि निरीक्षक शिधेश्वर शुक्ला ने बताया कि मैं दुकानों के निरीक्षण हेतु सिकन्दरपुर आया था हमने एक दुकान का निरीक्षण किया तथा दवा का सेम्पलिंग किया। लेकिन हमें बहुत खराब लगा कि दुकाने बन्द कर लोग भग जा रहे है।जिससे गलत संदेश जाता है। मैं तो सारे दुकानदारों से कहूंगा कि आप अपना लाइसेंस बनवा ले जिससे दुकान बंद न करना पड़े।कहा कि कुछ दुकानदार जो थोक दवा विक्री हेतु लाइसेंस लिए है पर फुटकर दवा बेच रहे है ,वह भी सुधर जाय नही तो पकड़े जाने पर कठोर करवाई की जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments