March 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रासेयो के स्वयं सेवकों ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस

पीजी कालेज में हुआ गोष्ठी का आयोजन

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जवाहरलाल नेहरू पीजी कालेज महराजगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों सतपुड़ा, विंध्याचल एवं शिवालिक द्वारा संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस मनाया गया। कार्यकम के दौरान प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार चौधरी ने अपने सम्बोधन में अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस तरह स्वयं सेवक और स्यवंसेविकाए लोगो को जागरूक कर माइक्रो प्लास्टिक वाले खाद्य पदार्थों से बच सकते हैं और बच्चो को बचा सकते हैं। शिवालिक इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पीयूष कुमार जायसवाल ने विश्व बाल कैंसर दिवस पर संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में कैंसर की दर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। भारत मे ही 2022 के आंकड़ों के अनुसार लगभग बाइस हजार बच्चे प्रभावित हैं। इसलिये इस पर जागरूक होना बेहद अनिवार्य है और यह जागरूकता का कार्य स्वयं सेवकों द्वारा प्राथमिकता से किया जाना चाहिए।
विंध्याचल इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ नेहा ने अपने संबोधन में बताया कि फास्ट फूड के द्वारा बच्चो में कैंसर रोग उत्पन्न होने की संभावना होती है। इसलिए फास्ट फूड के दुष्प्रभावों से बचने के उपायों को बताया। इस दौरान तीनो इकाईयों के सभी स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ मिथलेश कुमार चौधरी ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ पीयूष कुमार जयसवाल ने आभार ज्ञापित किया।