March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अवैध असलहा के साथ दो किशोर धाराएं

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) थाना क्षेत्र निवासी दो किशोरों को पुलिस ने अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया। मामला रविवार की शाम का है।
रविवार की शाम उपनिरीक्षक महेंद्र मोहन मिश्र हमराहियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान नगर के लवर्छी ढाला के पास दो किशोर तमंचा लेकर बैठे हुए थे। जो पुलिस को देखकर भागने लगे कि उन्होंने दौड़ाकर पकड़ लिया। उपनिरीक्षक के तहरीर पर पुलिस ने दोनों अभियुक्त थाना क्षेत्र के ही बारा दीक्षित निवासी प्रवीन पासी पुत्र कुवेर नाथ पासी व पुराना बरहज निवासी गौतम सोनकर पुत्र पिंटू सोनकर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जांच में जुट गई।