कोपागंज (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय क्षेत्र के समकालीन कलाकार मनीष कुमार गोंड को राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित प्रयागराज महाकुंभ 2025 में अखिल भारतीय राष्ट्रीय पुरस्कार से उनकी कलाकृति शीर्षक “हिमाचल कल्चरल लेगेसी – 1” को पचास हजार रुपये नकद धनराशि , प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह और बलदाऊ वर्मा को दस हजार रुपये नकद धनराशि , प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह क्षेत्रीय अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कोपागंज के दोनों लोगो के सम्मानित होने की खबर सुन लोगो में काफी हर्ष है। गौरतलब हो कि विगत 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है, जिसमें राज्य ललित कला अकादमी द्वारा अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसके हेतु देश भर से अनेक कलाकारों की प्रतिभागिता थी जिसमें से कोपागंज के दो कलाकार भी प्रतिभाग लिए थे।मनीष गोंड को उनकी कलाकृति शीर्षक “हिमाचल कल्चरल लेगेसी – 1″पर विगत 8 फ़रवरी 2025 को लखनऊ में ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ. सुनील विश्वकर्मा के द्वारा अकादमी के 64 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मनीष को पचास हजार रुपये नकद धनराशि , प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह और बलदाऊ वर्मा को दस हजार रुपये नकद धनराशि , प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह क्षेत्रीय अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वर्तमान में मनीष कुमार गोंड हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर हैं और कुछ समय पहले ही माननीय राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किए जा चूके हैं, बलदाऊ वर्मा वर्तमान मे केन्द्रीय विद्यालय वाराणसी में कला शिक्षक है और अनेक पुरस्कारों से पुरस्कृत किये गए हैं। दोनों कलाकारों ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों डॉ सुनील विश्वकर्मा, प्रोफेसर हर्षवर्धन शर्मा, डॉ सुनिल कुशवाहा, डॉ लक्ष्मण प्रसाद, अमित कुमार, मिथुन दत्ता एवं समस्त कोपागंज वासियों को दिया है।इस अवसर पर संस्कार भारती के संरक्षक बाँके लाल गौंड एवं अन्य अकादमी के गणमान्यजन उपस्थित रहे।