July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मिल्कीपुर और दिल्ली में भाजपा की जीत से कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल, मनाई खुशियां

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा व देश की राजधानी दिल्ली में भाजपा के अप्रत्याशित जीत से घुघली मंडल के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल दिख रहा है। कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बाटी और एक दूसरे को गले लगाया। बताते चले कि अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा का चुनाव जैसे लग रहा था कि उत्तर प्रदेश की विधानसभा का चुनाव हो रहा है। सभी दल जोर-शोर से लगे थे। सब के दावे अपने- अपने थे।आज जनता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों को मजबूत करते हुए एक नया संदेश दिया है। विदित हो कि अयोध्या लोकसभा का चुनाव समाजवादी पार्टी के द्वारा जीत लिया गया था और इस बात का जोर-जोर से सभी विपक्षी दलों द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा था। बार-बार योगी सरकार की आलोचना भी हो रही थी लेकिन जनता ने जो निर्णय दिया है उसे कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा के जिला प्रतिनिधि निहाल सिंह ने कहा कि
दिल्ली चुनाव व मिल्कीपुर विधानसभा उत्तर प्रदेश में निर्णायक जीत का सेहरा वहां के कर्मठ कार्यकर्ताओं को दिया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सपा पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है बस एक देश एक चुनाव का इंतजार करें। सनातन विरोध का सभी
विपक्ष की राजनीति पर भारी पड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पप्पू गुप्ता ने कहा कि यह जीत इस बात का परिचायक है कि मोदी और योगी अभी 5 दशक तक इस देश पर शासन करेंगे। पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि जीत का श्रेय वहां के कार्यकर्ताओं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की है मैं उन लोगों को बधाई देता हूं। इस दौरान गणेश सोनी, डॉ मृगेश सिंह, संदीप पांडेय, छोटे मिस्त्री, कृष्ण कुमार मिश्रा, सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।