
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बोदना में मधुमक्खियों के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल व्यक्ति को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोदना के हरिजन बस्ती के रहने वाले 60 वर्षीय मोल्हु पुत्र चुल्हाई अपने घर के बाहर बैठकर धूप ले रहे थे, तभी मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर अचानक हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के हमले से उक्त व्यक्ति लहू-लुहान होकर अचेत हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार हेतु निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मोल्हु के दो लड़के बाहर रहकर कमाते खाते हैं, जबकि मोल्हु घर पर रहकर कृषि से जुड़ी खेती गृहस्थी का कार्य करते थे।
More Stories
हल्की वारिश में ही गांव की सड़क हुई बदहाल बरसात पूर्व क्या जनप्रतिनिधि करेंगे खयाल
बस ने ई-रिक्शा में मारी ठोकर दो की मौत एक घायल
फरेंदा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित