Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में...

शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश

जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की बैठक हुई सम्पन्न

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की बैठक जनपद कार्यालय पर हुई। जिसमें नगर के सक्सेना चौराहे पर स्थित इतिहास पुरुष शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति की साफ- सफाई की मांग करते हुए अवैध अतिक्रमण को नगर पालिका प्रशासन से हटवाने के मुद्दे पर चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कहा कि शिब्बन लाल सक्सेना जनपद की पहचान हैं। नगर का मुख्य चौराहा उनके नाम से ही जाना जाता हैं। लेकिन विगत कुछ माह से मूर्ति के रख- रखाव को लेकर प्रशासन कोई रुचि नहीं ले रहा है जो असंतोषजनक हैं। पत्रकारों ने कहा कि मूर्ति के आस पास फ्लेक्स और बैनर लगाकर अवैध तरीके से अतिक्रमण किया जा रहा है जो बर्दाश्त योग्य नहीं हैं। वही बैठक में पत्रकारों के हित को लेकर भी चर्चा की गई। महामंत्री विनय नायक ने चर्चा करते हुए कहा कि बैठक में पदाधिकारियों की उपस्थिति अति महत्वपूर्ण हैं। साथ ही क्लब के चारों तहसील अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि स्थानीय इकाई द्वारा रचनात्मक कार्यों को सुनिश्चित किया जाए और निष्पक्ष पत्रकारिता पर ध्यान रखा जाए। जनता और शासन प्रशासन के बीच पत्रकार का जो मुख्य कार्य है उसको जिम्मेदारी पूर्वक किया जाय। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार दीपक शरण श्रीवास्तव, शैलेश पाण्डेय, सदर अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव, जितेंद्र बहादुर शाही, विनोद गुप्ता, अतुल जयसवाल, जाकिर अली, प्रभात जयसवाल, विकास रौनियार, प्रदीप गौड़, सुनील पाठक, परमेश्वर गुप्ता, राजकेश्वर, इनामुल्लाह, सत्येंद्र मणि, त्रिपाठी, आकाश त्रिपाठी, अजय पटेल, कृष्ण कुमार पांडेय, हरि प्रकाश पांडेय, डॉ सतीश पाण्डेय, विश्वामित्र मिश्रा, राकेश प्रजापति, मुराद अली, सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments