Wednesday, November 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशइशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे

इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे

वाराणसी/(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार की तकनीकी से शिक्षा को जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी योजना और स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना
के तहत इशिता कॉलेज ऑफ़ पैरामेडिकल साइंसेस के छात्रों को टेबलेट वितरित किया गया जिससे छात्रों को तकनीकी से जोड़ा जा सके।
टैबलेट का वितरण सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर अरविंद राजभर द्वारा किया गया मुख्य अतिथि डॉक्टर अरविंद राजभर ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को टैबलेट लैपटॉप एवं स्मार्टफोन वितरण किया जा रहा है जिससे छात्र टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए बेहतर शिक्षा ले पाए, और छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में रुद्र प्रताप सिंह प्रदेश कोषाध्यक्ष सुभासपा
एवं जितेंद्र सिंह प्रदेश महासचिव सुभासपा रहे।
वहीं टैबलेट पाकर छात्रों को चेहरे खुशी से खिल उठे ।
वहीं कॉलेज की चेयरमैन डॉक्टर अनुपमा सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और छात्रों को तकनीकी से जोड़ने के लिए चलाए जा रहे हैं इस कार्यक्रम के लिए सरकार को धन्यवाद दिया!
डायरेक्टर अर्चना सिंह एवं भानु प्रताप सिंह एवं इंजीनियर अरविंद सिंह ने मुख्य अतिथि का गरिमामई से स्वागत किया।
संस्था के प्रधानाचार्य डॉक्टर अब्दुल कादिर अंसारी द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं सभी गड़मान्य एवं छात्र– छात्राओं को धन्यवाद अर्पित किया गया !
मंच का संचालन डॉक्टर अमित त्रिपाठी द्वारा किया गया।
इस दौरान कालेज के फैकल्टी, हॉस्पिटल स्टाफ, डॉक्टर, छात्र-छात्राएं एवं सुभासपा के वरिष्ठ नेता एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे..।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments