
परसपुर, गोण्डा । (राष्ट्र की परम्परा)स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव में रास्ते मे घूर लगाने व लकड़ी रखकर रास्ता अवरुद्ध करने के विवाद को लेकर पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परसपुर क्षेत्र के गाँव अहिरन पुरवा मधईपुर खाण्डेराय निवासिनी महिला लल्ली देवी पत्नी प्रशान्त कुमार यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाते हुए कहा है कि शुक्रवार को करीब ग्यारह बजे रास्ते मे घूर लगाने व लकड़ी रखकर रास्ता अवरुद्ध करने के विवाद को लेकर विपक्षीगण पीड़ित महिला को भद्दी- भद्दी गाली गलौज देते हुये मुक्का थप्पड़ व लात घूँसों से मारने लगे। वहीं हल्ला गुहार सुनकर बीच बचाव कराने पहुंचे देवर बलराम यादव पुत्र जगपाल यादव को भी मारा पीटा। कुछ देर बाद गांव के लोगों ने आकर बीच बचाव कराया। विपक्षीगण ने जाते जाते पीड़िता को जानमाल की धमकी भी दिया। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर अहिरन पुरवा मधईपुर खाण्डेराय निवासी भगतराम यादव पुत्र खुशीराम यादव व सीतापती पत्नी दुर्गाप्रसाद के खिलाफ मारपीट की विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर उसी के गाँव निवासी दो नामजद लोगों के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
एक की मौत, दो गंभीर घायल हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, इलाके में मचा हड़कंप