सूचना पाकर माता-पिता सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l भाटपार रानी क्षेत्र के चनुकी गांव निवासी रघुवंश पाण्डेय पुत्र अनुपम पाण्डेय विगत तीन दिनों पूर्व से ही पूसा (बिहार) के केन्द्रीय विश्वविद्यालय छात्रावास से लापता हैं| सूचना पाकर उनके माता-पिता और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है|
प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम चुकी निवासी रघुवंश पाण्डेय के पुत्र अनुपम पाण्डेय जो कि राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में फ़ूड टेक्नोलॉजी विषय से बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं|वह विश्वविद्यालय कैम्पस में ही छात्रावास में रहकर पढ़ाई करते हैं| इस बीच ही विगत 1 फरवरी को छात्रावास के वार्डेन ने उसके परिजनों को फोन करके बताया कि आपके पाल्य की मनोदशा कुछ ठीक नहीं हैl सूचना पाकर उसका भाई जो गांव पर था तत्काल पूसा के लिए रवाना हो गया किन्तु वहां परिजन के पहूंचने पर ज्ञात हुआ कि अनुपम दो फरवरी को सायं 06 बजे छात्रावास से कहीं बाहर चला गया और फिर लौट कर नहीं आयाl इस सम्बन्ध में बिहार पुलिस को सूचना देकर गुमसूदगी की रीपोर्ट दर्ज़ कराई गयी हैl
प्राप्त सूचना के अनुसार लापता छात्र का अंतिम लोकेशन मुजफ्फरपुर, बिहार में मिला है उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा हैl सूचना पाकर उसके पिता रघुवंश पाण्डेय,जो मध्य प्रदेश के उज्जैन में रहते हैं पूसा के लिए रवाना हो गए हैंl वहीं युवक के मां व उनकी बहनों का रो रोकर बुरा हाल हैl बताया जाता है कि कोरोना काल में उन्हें गंभीर कोरोना हूआ था जिस कारण उसकी मनोदशा कुछ ख़राब थी पर बाद में इलाज कराने के बाद वह ठीक हो गए और सीईयूटी परीक्षा पास करने के बाद उसने राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में बीटेक में प्रवेश लिया थाl जो कि एक होनहार छात्र के इस प्रकार लापता होने से परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ हैl
More Stories
वसंत पंचमी: मां सरस्वती पूजन के उपरांत अंग वस्त्र से विधायक हुए सम्मानित
अखंड कीर्तन के समापन पर गरीबो मे बांटे गए कंबल
लूट की घटना का सफल अनावरण