Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रयाग कुंभ से वापस आ रही बोलोरो गुमटी में घुसी एक की...

प्रयाग कुंभ से वापस आ रही बोलोरो गुमटी में घुसी एक की मौत आधे दर्जन लोग घायल

मईल/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। प्रयाग कुंभ मेले से बिहार वापस आ रही बोलेरो बरहज थाना क्षेत्र के टाइगर हिल चौराहे बढ़ौना पर, बुधवार की सुबह 10:00 बजे गलत साइट से जाकर गुमटी में भयंकर टक्कर मार दी। गुमटी में बढ़ौना के 80 वर्षीय रामदरस यादव चाय की दुकान चला कर अपने परिवार की जीवन यापन किया करते थे। जिस यह टक्कर हुई उस समय रामदरसयादव का पोता हरीकेश दुकान में ही था, अपने दादा के लिए भोजन लेकर घर से आया था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई तथा रामदरस यादव बुरी तरीके से घायल हो गए। चौराहे पर उपस्थित लोगों ने शव को को बाहर निकाल कर बीच बचाव किया साथ ही बोलेरो में बैठे यात्रियों को भी स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर पहुँची बरहज पुलिस ने घायल सभी लोगों को तथा मृतक युवक के शव को लेकर सीएचसी बरहज पहुंचने के बाद डॉक्टर ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया, शेष सभी घायलों को देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर दिया। ज्ञात हो की एक ही अस्पताल में जहां पोते की पोस्टमार्टम हो रही है वहीं पर दादा जीवन और मौत से जूझ रहे हैं। बोलेरो में बैठे दो लोगो की हालत गंभीर है। सभी यात्री बिहार से है जबकि बोलेरो का ड्राइवर दुर्घटना के पश्चात फरार होने में कामयाब हो गया। लोगों का कहना है कि झपकी आने के कारण यह दुर्घटना घटित हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments