March 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। तहसील क्षेत्र अंतर्गत बालापुर स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर विद्या मंदिर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत पयागपुर के चेयरमैन बालेंद्र श्रीवास्तव ने प्रतिभा वान बच्चों को साईकिल व मेडल देकर सम्मानित किया।उन्होंने आयोजन की प्रशंसा करते हुये कहा कि ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में छुपी हुई प्रतिभाऐं उभर कर सामने आती है। इसलिए ऐसे आयोजन सभी विद्यालयों में होने चाहिये। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व बच्चों के अभिभावक गण मौजूद रहे।