March 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उपनगर में भव्य मतदाता जागरूकता रैली ज्ञान कुंज एकेडमी के छात्र छात्राओं द्वारा निकाली गई

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
भाटपार रानी उपनगर के बेल पार पंडित स्थित प्रतिष्ठित संस्थान शिक्षण संस्थान ज्ञान कुंज एकेडमी द्वारा मतदाता जागरूकता रैली अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के जरिए निकाली गई। वहीं इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा। जो कि उन्हें भविष्य में उनके अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
रैली की शुरुआत विद्यालय प्रांगण से हुई, जिसमें छात्र छात्राओं ने अपने अपने हाथों में तमाम रंगीन बैनर व पोस्टर लेकर तरह–तरह के नारे भी लगाए, जैसे “सबका हक, सबकी बात, चलो करें मतदान आज” और “सशक्त लोकतंत्र की पहचान, सबका हो मतदान।”
विद्यालय के प्रबंधक ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने छात्रों और उपस्थित लोगों को बताया कि मतदान केवल एक अधिकार ही नहीं, बल्कि देश का जागरूक नागरिक होने के नाते एक नैतिक कर्तव्य भी है, जिससे लोकतंत्र को मजबूत बनता है।
रैली को विद्यालय परिसर से निकलकर आसपास के मोहल्लों और बाजारों में लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए भाटपार रानी उपनगर स्थित तहसील परिसर में पहुंचा।
जहां तहसील द्वारा आयोजित मतदान जागरूकता दिवस कार्यक्रम में आए विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया जिसमें ज्ञान कुंज एकेडमी के छात्रों ने मतदाता जागरूकता अभियान की थीम पर नुक्कड़ नाटक, लोकगीत, भाषण आदि में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिसे आयोजक मण्डल द्वारा सराहा गया। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी, भाटपार रानी रत्नेश त्रिपाठी सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार व खण्ड शिक्षा अधिकारी, एवं विद्यालय के शिक्षकगण व कर्मचारीगण आदि लोग उपस्थित रहे।