
मैनुप्लेटेड वायरल विडियो मनगढ़ंत सोसल मिडिया पर हास्पिटल की छबि धूमिल करने की साजिश प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग
चिकित्सालय निदेशक ने जिला प्रशासन व सीएमओ से निष्पक्ष जांच कराने की लिखित मांग की है।
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के पडरौना नगर स्थित एक माने जाने हास्पिटल के निदेशक डा पुष्कर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बिगत दिनों सोसल मीडिया पर हमारे वायरल विडियो में मेरे आवाज को छुपाकर एडिटिंग कर मनगढ़ंत तरीके से हास्पिटल की छबि को धूमिल करने हेतु प्रसारित किया गया है। उक्त विडियो को संज्ञान लेते हुए इस हास्पिटल का जांच जिला प्रशासन द्वारा किया गया। वहीं इस माने जाने अस्पताल के निदेशक डा पुष्कर यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चिकित्सालय मानक के अनुसार सभी संसाधनों से परिपूर्ण है। गम्भीर बीमारियों के इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा किया जाता है तथा मरीजों का ईलाज सेवा भाव मानवता को सर्वोपरि मानते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं हरसमय 24×7 उपलब्ध कराने हेतु किया जाता है समय समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते हैं डॉ पुष्कर यादव ने लिखित रूप में जिला प्रशासन और मुख्य चिकित्साधिकारी को स्पष्टीकरण देते हुए निष्पक्ष जांच एक्स्पर्ट आईटी सेल से मैनुप्लेटेड एडिटिंग विडियो का कराने की मांग किया है तथा आगे उन्होंने यह भी बताया कि विडियो बनाने वाले ने एक मोटी रकम का भी मांग किया रकम न देने पर मुझे बदनाम करने की साजिश रचे जाने का आरोप भी लगाया है।साथ की लिखित मांग की है।
More Stories
राष्ट्र और समाज को नई दिशा दिखाता है राष्ट्रीय सेवा योजना: वशिष्ठ नारायण सिंह
आर्यन हॉस्पिटल ने किया मरीज की जान से खिलवाड़, फर्जी आपरेशन का आरोप
विधायक के होली मिलन में जुटे भाजपाई खूब उड़े रंग और गुलाल