देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी), देवरिया में भव्य प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सभी को शुभकामनाएं दीं और दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शुरुआतछात्र मनीष मौर्या द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद जीआईसी की छात्राओं रोशनी मणि, रिया गुप्ता और विंध्यवासिनी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के विशेष अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि यदि प्रदेश को विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर करना है, तो महिलाओं को हर क्षेत्र में समान भागीदारी देनी होगी। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और उनकी सहभागिता प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के लिए अनिवार्य है। उन्होंने जोर देकर कहा कि महिलाओं को अपने आत्मबल को पहचानना होगा। उन्हें योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सशक्त और आत्मनिर्भर बनना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी वर्ग के लोग अपनी क्षमताओं के अनुरूप कार्य करेंगे, तभी समग्र विकास संभव हो सकेगा।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि किसी भी समस्या में महिलाओं और बालिकाओं के लिए मिशन शक्ति के तहत 1912 हेल्पलाइन नंबर बताया गया है। इस नंबर पर तत्काल सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने एनसीसी और स्काउट के बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली समझने के लिए पुलिस थानों और कार्यालयों का दौरा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को पुलिस के कार्य और समाज में उनके योगदान को समझना चाहिए। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, नमो ड्रोन, वायुपुत्र ड्रोन, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शिल्प विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा विभाग, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, दिव्यांग जनसशक्तिकरण विभाग, आयुर्वेद विभाग, मिशन शक्ति, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला ग्राम्य विकास अधिकरण, श्रम विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, गन्ना विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, और कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। बाल विकास पुष्टाहार द्वारा आयोजित गोदभराई कार्यक्रम किया गया। कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देते हुए, राजकीय पॉलिटेक्निक, देवरिया के प्रवक्ता नरेंद्र मोहन मिश्रा के निर्देशन में छात्रों द्वारा विकसित “वायुपुत्र ड्रोन” को विशेष सराहना मिली। इस उपलब्धि के लिए नरेंद्र मोहन मिश्रा, चंद्र भूषण चौहान, हिमांशु शर्मा, प्रशांत और ओमकार शर्मा को सम्मानित किया गया। सीएम युवा अभियान के प्रथम लांचिंग के तहत प्रभात कुमार, शुभम गुप्ता, इमरान खान, अमित यादव, मुन्नी देवी, आदित्य पांडेय, शुभम चौरसिया, अलका, सत्यम सिंह एवं अजय कुमार को चेक प्रदान किया गया। खेल और शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों में अभिषेक कुमार, ज्योति प्रसाद, अंशु वर्मा, विकास भारती, साक्षी गुप्ता, सलोनी वर्मा, खुशी चौहान, अनामिका पटेल, संजना यादव, मधु कन्नौजिया, और क्षमा पांडेय को सम्मानित किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले शैलू प्रजापति, रोशनी मद्धेशिया, लक्ष्मी श्रीवास्तव, और रश्मि खातून को भी सम्मानित किए गए। युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को सम्मानित किया गया। चिकित्साधिकारी डा बाएन गिरा, डा तहसाम फातिमा, स्टाफ नर्स सीता, एलटी चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, एटीएलएस आरिफ जमाल, एसटीएस विनय कुशवाहा को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान बालिका दिवस पर ताइक्वांडो ओपेन नेशनल में स्वर्ण पाने वाली तनु वर्मा, तुषिका वर्मा, रजत पदक पाने वाली अदिति त्रिपाठी, कास्य पदक पाने वाली पूर्णिमा मौर्य, गार्गी मिश्रा व हॉकी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कास्य पदक पाने वाली रोशनी राजभर, सुप्रिया कुमारी, इशानी तिवारी और खो खो में नेशनल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रतिभाग करने वाली बेबी भारती को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही वर्ष 2024 में इंटरमिडिएट की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान पाकर सर्वाधिक अंक पाने वाली सुजाता पाण्डेय, द्वितीय स्थान पाकर सर्वाधिक अंक पाने वाली फिजा खातून व हाई स्कूल की परीक्षा में प्रथम स्थान पाकर सर्वाधिक अंक पाने वाली पल्लवी खरवार, द्वितीय स्थान पाकर सर्वाधिक अंक पाने वाली शालिनी राय को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ राजेश झा, एसीएमओ डॉ कार्तिकेय पाण्डेय, विश्वनाथ मल्ल, संजय तिवारी, वर्षा सिंह, चंद्र प्रकाश तिवारी, एमपी तिवारी, सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
धूमधाम से मनाया गया प्रदेश का 76वां स्थापना दिवस

More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार