
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिले से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर बसा सिंदुरिया वासियों का दशकों से चला आ रहा सपना अब सरकार होने की उम्मीद जग गयी है। जिले व ब्लाक के उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में सुलभ शौचालय के लिए नहर की पटरी पर सिंचाई विभाग की जमीन में 10×10 क्षेत्रफल का जमीन चिन्हित कर लिया गया है। जल्दी ही उस पर सुलभ शौचालय बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सिंदुरिया व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों का प्रतिनिधि मंडल बीडीओ मिठौरा और जिलाधिकारी महराजगंज से मिलकर सिंदुरिया सहित आस-पास के लोगों को हो रही शौचालय की अनुपस्थिति में असुविधा को देखते हुए सुलभ शौचालय बनवाने की मांग की थी जिसके क्रम में जिले व ब्लाक के अधिकारियों के साथ थानाध्यक्ष सिंदुरिया की उपस्थिति में सिंदुरिया में थाना के बगल में 10×10 का भूमि चिन्हित किया गया। बताते चलें सिंदुरिया में आर्थिक संचालन के लिए तीन-तीन बैंक हैं और कई प्रतिष्ठान और साप्ताहिक बाजार है जहां क्षेत्र के करीब हजारों लोगों का आना-जाना रहता है। सार्वजनिक शौचालय के अभाव में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसकी मांग गरीब दसको पूर्व से हो रही थी।बीडीओ मिठौरा ने बताया कि लोगों की जरूरत को देखते हुए काफी दिनों से शौचालय की मांग को मद्देनजर रखते हुए जिले के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर भूमि का चिन्हाकन कर लिया गया है जल्दी ही धन अवमुक्त कर शौचालय निर्माण की प्रक्रिया चालू हो जाएगी। इस दौरान बीडीओ मिठौरा राहुल सागर, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा,सहायक विकास अधिकारी मिठौरा विनय पाण्डेय,टी ए प्रदीप मिश्र,प्रमुख प्रतिनिधि रामहरख गुप्त,ग्राम प्रधान केशव यादव सहित क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद रहें।
More Stories
प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, पुलिस ने बचाई जान
डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर
बिधियानी रोड पर पैचिंग कार्य शुरू, राहगीरों को मिलेगी राहत