
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। अन्तर्राष्ट्रीय सहाकारिता दिवस के अवसर पर डीसीडीसी (डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा वर्ष 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष मनाने के लिये माहवार कार्य योजना बना कर उसका कियान्वयन कराये जाने से सम्बंधित सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धन सहकारिता को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद में रिक्त न्याय पंचायतों में बी-पैक्स का गठन व समस्त ग्राम पंचायतों को दुग्ध अथवा मत्स्य विभाग की किसी एक समिति से आच्छादित किया जाये। समितियों में अधिक से अधिक किसानों/आम जन को सदस्य बनाकर उन्हे सरकार की बिभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराया जाये। सहकारिता विभाग में प्रत्येक न्याय पंचायत में कार्यरत बी-पैक्स के गोदाम/भवन को नियमानुसार भू राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराया जाये तथा समस्त बी-पैक्स को कायाकल्प योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत/क्षेत्र पंचायत/नगर पंचायत की बिभिन्न निधियों से मरम्मत व रंगाई पुताई कराये जाने सम्बंधित विभिन्न बिन्दुओं पर जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त बिन्दुओं पर गहनता से विचार करते हुए नियमानुसार कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गये। समितियों के गोदाम/भवन को राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराने हेतु अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया, तथा कायाकल्प योजना में समितियों की मरम्मत हेतु मुख्य विकास अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर ए0आर0 कॉपरेटिव आनन्द मिश्र सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न