February 11, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वन स्टॉप सेंटर का हुआ निरीक्षण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला जज महेन्द्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र कुमार सिंह द्वारा वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। जिसमे महिला एवं बच्चियों को संरक्षित किया जाता है। निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश द्वारा वन स्टाप सेंटर में आने वाली पीड़ित महिलाओं एवं बच्चियों की समस्याओं के निवारण के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई केंद्र पर लंबित प्रकरण में पीड़िता के लिए उपलब्ध सुविधाओं स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सीय सुविधाओं, पुलिस सुरक्षा, कानूनी सलाह व अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई।
वन स्टाफ सेंटर के विषय में व्यापक प्रचार-प्रसार जागरूकता जागरूकता शिविर व पम्पलेट आदि के माध्यम से करने के लिए सेंटर की प्रबंधक को निर्देशित किया। निरीक्षण में सेंटर के स्टाफ़ एवं महिला सुरक्षाकर्मी आदि उपस्थित रहीं।