July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अभ्यास मैच में उच्च प्राथमिक विद्यालय माधोपुर के छात्रों का दबदबा

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) राज्यस्तर की होने वाली बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता जारी।
दुदही विकास खंड में न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं संपन्न हो चुकी हैं। ब्लाक स्तरीय व तहसील स्तरीय प्रतियोगिता नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में होनी है। दुदही ब्लाक को चैंपियन बनाने के लिए बीईओ अजय तिवारी के निर्देश परब्लाक व्यायाम शिक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में रवीश कुमार, राजेश यादव, श्यामानंद यादव, अमित कन्नौजिया, राकेश कुमार की टीम न्याय पंचायत विजेता खिलाड़ियों के विद्यालयों पर जाकर अनवरत अभ्यास के माध्यम से बाल खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। इस क्रम में शुक्रवार को गौरीश्रीराम स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय माधोपुर के परिसर में संविलयन विद्यालय भगवानपुर, संविलयन विद्यालय गनेशापट्टी, कन्या प्राथमिक विद्यालय लालगंज, प्राथमिक विद्यालय गौरीश्रीराम व प्राथमिक विद्यालय कुर्मी टोला के छात्रों को अभ्यास मैच के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। खोखो, कबड्डी, दौड़, ऊंची कूद, लंबीकूद आदि प्रतियोगिताओं के अभ्यास मैच में उच्च प्राथमिक विद्यालय माधोपुर के छात्रों का दबदबा रहा।
प्राशिसं के मंत्री रामनिवास जायसवाल ने कहा कि छात्र उत्साहपूर्वक व कड़ी मेहनत के साथ ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं। ये निश्चित ही चैंपियन बनेंगे। इस दौरान प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार शर्मा, सहायक अध्यापक अलका ओझा, अरविंद कुमार दुबे, कंचन गुप्ता, रवि प्रकाश आर्य, नन्हे प्रसाद, धनन्जय प्रसाद, पंकज तिवारी, रमन पटेल, सूर्यांश शर्मा, दीपक शर्मा, संजूर, नम्रता, वंदना, बबली, अलीशा, नंदिनी, सन्या आदि बाल खिलाड़ी मौजूद रहे।