Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशक्वार्टर फाइनल में पिपरा जटामपुर ने तमकुहीरोड को हराया

क्वार्टर फाइनल में पिपरा जटामपुर ने तमकुहीरोड को हराया

तमकुही/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) विकास खंड तमकुही, ग्राम पंचायत सेमरा हर्दोपट्टी में 30 वें दिवाली कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मैच में पिपरा जटामपुर की टीम ने तमकुहीरोड को एकतरफा मुकाबले में 52 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। टास हारकर बल्लेबाजी करने आई पिपरा जटामपुर की टीम ने 114 रनों का स्कोर खड़ा किया। 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमकुहीरोड की टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। पूरी टीम महज 62 रनों के स्कोर पर आउट हो गई। पिपरा जटामपुर के नकुल ने तीन विकेट लिया। इस प्रकार पिपरा जटामपुर की टीम ने एकतरफा मुकाबले को 52 रनों से जीतकर सेमी फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया। नकुल मैन आफ दी मैच चुने गए। प्रतियोगिता का शुभारंभ फूड इंस्पेक्टर इंद्रजीत ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। बैजू सिंह व अनवर ने अंपायरिंग, शीनू सिंह व शिवम सिंह ने स्कोरिंग, राजन सिंह व वीरु ने कमेंट्री की। इस दौरान मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष व प्रधान प्रतिनिधि अंगद रजक, अमित सिंह,आरपी सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, दीपू सिंह, प्रिन्स सिंह, विकास सिंह, प्रदीप, अफसर, अनुज सिंह, सागर, अंकित आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments