July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महाकुंभ को लेकर भारत नेपाल बार्डर पर हाई अलर्ट

सीमा पर सीसीटीवी कैमरा व प्रत्येक वाहनों की डॉग स्क्वायड से हो रही जांच

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ स्नान पर्व , मकर संक्रांति व 26 जनवरी के मद्देनजर भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बार्डर पर पुलिस, एसएसबी, कस्टम व खुफिया विभाग हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा एजेंसियां बार्डर की मुख्य प्रवेश स्वागत द्वार, पगडंडी व अन्य रास्तों पर जांच अभियान तेज कर दी है। अवैध घुसपैठ तथा हर एक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी हुई है। भारत- नेपाल संवेदनशील सीमा पर अवैध घुसपैठ और प्रतिबंधित सामानों की तस्करी को लेकर हमेशा चर्चाओं में बना रहता है। वही आगामी 13 जनवरी को प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ स्नान पर्व, मकर संक्रांति व राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मद्देनजर कोई देश विरोधी ताकत भारत में घुसपैठ न कर सके, इसके लिए महराजगंज जनपद की सुरक्षा एजेंसियां कमर कस ली है। इसी क्रम में ठूठीबारी में तैनात 22 वीं वाहिनी, एसएसबी व स्थानीय कोतवाली पुलिस संयुक्त रूप से प्रमुख स्वागत द्वार, पगडंडी व अन्य रास्तों पर निगरानी तेज कर सीमावर्ती क्षेत्रों में जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। नोमेंस लैंड पर पड़ोसी देश नेपाल व भारत से आने जाने वाले प्रत्येक वाहनों और राहगीरों की सघन जांच व तलाशी और पूछ-ताछ की जा रही है। वही लिंक पगडंडी नाकों से लोगों के बढ़ते आवागमन को देखते हुए एसएसबी जवानों ने संदिग्ध प्रतीत होने वाले व्यक्तियों की चेकिंग की और पहचान पत्र देखकर उन्हें मुख्य प्रवेश द्वार से आने जाने की बात कही जा रही है। वही किसी भी अप्रिय घटना से बचने और कड़ाके की ठंड में भी सुरक्षा एजेंसियां 24 घंटे मुस्तैद हैं। भारत नेपाल की बॉर्डर सबसे संवेदनशील सीमा मानी जाती है इसलिए सीमा की संवेदनशीलता को देखते हुए डॉग स्क्वाड और तीसरी नजर सीसीटीवी कैमरे की मदद से सभी संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है और नेपाल से आने वाले प्रत्येक वाहनों और राजगीरों की एसपी जवानों द्वारा पूछताछ व तलाशी लेने के बाद ही उन्हें भारतीय सीमा में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है।
इस दौरान एसओ योगेंद्र कुमार, एसएसआई प्रणव ओझा, अनुराग प्रकाश पाण्डेय, दिव्य प्रकाश मौर्य, हेड कांस्टेबल बलवंत यादव, अनूप यादव, मनमोहन मिश्रा, मानिकचंद्र, बृजेश कुमार, कस्टम इंस्पेक्टर बृजेश गुप्ता व एसएसबी के एसआई आलोक नाथ, एएसआई कुंवर सिंह सहित अन्य जवान मौजूद रहें।