July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के,श्रद्धांजलि सभाका आयोजन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)पयागपुर।समाजवादी पार्टी के संस्थापक संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायमसिंह यादव चित्रों पर,श्रद्धांजलि सभाका आयोजन पूर्व विधायक पयागपुर मुकेश श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने कहां में कि उनके जैसा नेता ना कोई हुआ है। और ना कोई होगा। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया। उनके निधन की भरपाई नहीं की जा सकती है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामजी यादव ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक कर्मठ नेता बताया ,मालिक राम शर्मा, ने कहा कि ऐसे राजनेता थे जो दलीय राजनीति से ऊपर थे, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी बालेंद्र प्रताप उर्फ विपिन श्रीवास्तव ने कहा कि नेताजी हम सभी के लिए सम्मान एवं आदर के पात्र थे ,उनके जाने से देश और प्रदेश की राजनीतिक जगत की एक अपूरणीय क्षति हुई है, उन्होंने कहा कि वह एक प्रखर एवं तेजस्वी नेता थे, वह दबे कुचले किसानों और गरीबों की आवाज उठाने वाले तथा उनके हितों के लिए निरंतर संघर्ष करने वाले नेता थे। उन्होंने कहा कि मेरा व्यक्तिगत रूप से भी उनके प्रति आदर भाव था ईश्वर उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें एवं अपने श्री चरणों में स्थान दे श्रद्धांजलि सभा में पंकज सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष, सदानंद शुक्ला, दिनेश शुक्ला, रमेश मिश्रा, राम सुरेश यादव, कमल निगम ,एजाज खान, सत्य प्रकाश त्रिपाठी पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,सहित सैकड़ों सपाकार्यकर्ता उपस्थित थे।