Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई स्वीप कोर कमेटी की बैठक

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई स्वीप कोर कमेटी की बैठक

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)”जागो रे जागो मतदाता’’ जनपद के सभी अर्ह नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल किये जाने और शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने के उद्देश्य से सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वीप कोर कमेटी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि 01 नवम्बर 2021 से संचालित होने वाले पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाय ताकि सभी अर्ह नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो सके।
अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु आयोग द्वारा जारी समयसारिणी की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि सूची का प्रकाशन 01 नवम्बर 2021 को किया जायेगा। पुनरीक्षण अभियान अन्तर्गत 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक निर्धारित दावे और आपत्तियॉ प्राप्त की जायेंगी। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 07, 13, 21 व 28 नवम्बर 2021 विशेष अभियान तिथियॉ होंगी। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 दिसम्बर 2021 तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण कर 05 जनवरी 2022 को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने जिला विद्यालय निरीक्षक व स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/राहत जनता इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीनबन्धु प्रसाद शुक्ला को निर्देश दिया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामित नोडल अधिकारियों को पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए अभिनव प्रयोग कर अर्ह नागरिकों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कोर कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों को निर्देशित किया पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अर्ह महिलाओं को नाम सूची में दर्ज कराने पर फोकस करें ताकि आयोग के निर्देशानुसार जेण्डर रेशियो भी मेनटेन हो सके।
इस अवसर पर विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा के राम आसरे वर्मा, महसी के एस.एन. त्रिपाठी, बन्दाबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभाराम वर्मा, डीआईओएस डॉ. चंद्रपाल, माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. दीनबंधु प्रसाद शुक्ल, वि.स.नि. क्षेत्र पयागपुर के स्वीप नोडल अधिकारी गिरजा शंकर पाण्डेय, बलहा के मुक्तेश्वर पोद्दार, महसी के बच्छराज, कैसरगंज के तेज नारायण, सदर बहराइच के मनोज कुमार पाण्डेय, मटेरा के घनश्याम बाजपेई व अन्य अधिकारी, भाजपा से रणविजय सिंह व निशंक त्रिपाठी, सपा से ज़फरउल्लाह खॉ ‘‘बन्टी’’ सहित अन्य सम्बन्धित लोग व मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments