February 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम 20 जनवरी को

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।  जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 20 जनवरी को महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, जनपद देवरिया में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग और सामान्य वर्ग के उन गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह हेतु है, जिनकी वार्षिक आय दो लाख रुपये तक है। इस योजना के तहत प्रत्येक जोड़े पर कुल 51,000 रुपये व्यय किए जाएंगे। इसमें 35,000 रुपये (विधवा, परित्यक्ता या तलाकशुदा के मामले में 40,000 रुपये) कन्या के बैंक खाते में अंतरित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त विवाह उपहार सामग्री के रूप में 10,000 रुपये (विधवा, परित्यक्ता या तलाकशुदा के मामले में 5,000 रुपये) प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम के आयोजन पर 6,000 रुपये व्यय किए जाएंगे।
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन केवल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की वेबसाइट cmsvy.upsdc.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन के लिए कन्या की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और वर की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन के साथ आवेदक और कन्या के दो-दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, वर और कन्या के आधार कार्ड की छायाप्रति, कन्या के बैंक पासबुक की छायाप्रति, तहसील द्वारा जारी जाति और आय प्रमाण पत्र तथा कन्या का आयु प्रमाण पत्र (जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड या आधार कार्ड) संलग्न करना अनिवार्य है।
योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी, देवरिया के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस पर संपर्क किया जा सकता है।