महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सिसवा बाजार आईपीएल
शुगर मिल सिसवा यूनिट हेड संदीप पवार व लेखाधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि सिसवा आईपीएल चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2024-25 में 15 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक खरीदे गए 02 लाख 39 हजार कुंतल गन्ने का मूल्य 8 करोड़ 83 लाख रुपये सहित कुल मूल्य 24 करोड़ 65 लाख रुपये का भुगतान 11255 किसानों के खाते में भेज दिया गया है। इस दौरान महाप्रबंधक गन्ना धीरज सिंह व उप प्रबंधक विकेंद्र राणा ने किसानों से आग्रह किया कि चीनी मिल को साफ सुथरा, जड़ रहित और ताजा गन्ना ही मिल को सप्लाई करें।
More Stories
नेशनल एवार्ड समारोह कर युवा जनकल्याण समिति ने रचा इतिहास
हीरक जयंती वर्ष में आर्टिस्ट इन रेजीडेंस योजना शुरू करेगा गोविवि
विकास में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जांच की मांग पड़ी भारी प्रधान समर्थक पर पिटने के लगे आरोप