February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पंचायत राज चुनाव होंगे समय पर

बरहज /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय पंचायती राज उत्तर प्रदेश ग्राम प्रधान संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं संगठन मंत्री अजीत कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि, उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधानों को काम करने में तमाम बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है आए दिन ग्राम प्रधानों के फोन आ रहे हैं प्रदेश सरकार द्वारा किसी तरीके की 2025 में चुनाव किए जाने की कोई आदेश नहीं है। ग्राम प्रधानों को अपने समय में अपने कार्यों को पूरा करने की आवश्यकता है, संगठन इस दिशा में कोरोना कल में लगातार 2 वर्षों तक हुए नुकसान के लिए 2 वर्ष तक चुनाव का कार्यकाल बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार को पत्र भी लिखा है। कुछ साथी पंचायत चुनाव को लेकर असमंजस में है और अभी से विकास कार्यों को लेकर घबरा रहे हैं , और उनके फोन भी आ रहे हैं । सभी लोग 2025/ 26 की अपनी कार्य योजना बनाएं ,और उसको कंप्लीट भी करें । समय से पहले कोई चुनाव नहीं होने वाला है ,यदि कोई आदेश आएगा तो हम लोग उसके खिलाफ अदालत जाएंगे । चुनाव को लेकर जितनी भी बातें हैं, सब हवा हवाई है कोई भी ऐसा आदेश नहीं आया है । यदि ऐसा कोई भी आदेश आता है ,तो उसका जवाब अदालत में दिया जाएगा । फिलहाल इस बार का कार्यकाल मई 2026 तक हम सभी का हैं।