मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ का जिक्र करते हुए दिया एकता का संदेश
जिले भर के भाजपाइयों ने सुनी पीएम के मन की बात
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो संवाद ‘मन की बात’ के जरिए रविवार को एक बार फिर देश की जनता से मुखातिब थे। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के 117वें संस्करण में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियों का जिक्र करते हुए देश की एकता का संदेश दिया। मन की बात के जरिए संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि ‘ अगले महीने 13 तारीख से प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है। इस समय वहां संगम तट पर जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं। मुझे याद है, अभी कुछ दिन पहले जब मैं प्रयागराज गया था तो हेलिकॉप्टर से पूरा कुंभ क्षेत्र देखकर दिल प्रसन्न हो गया था। इतना विशाल! इतना सुंदर! इतनी भव्यता! साथियो, महाकुंभ की विशेषता सिर्फ इसकी विशालता में ही नहीं है, कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है।’ मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान को लेकर भी कई बातें कही। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है, वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है। उन्होंने कहा, “ 2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे हैं। हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है।” प्रधानमंत्री श्री मोदी ने “ देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए कांस्टीट्यूशन75 डॉट कॉम नाम से एक खास वेबसाइट लांच किया। प्रधानमंत्री ने मन की बात के श्रोताओं से, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से, कॉलेज में जाने वाले युवाओं से इस वेबसाइट का हिस्सा बनने का आग्रह किया। इस वेबसाइट में आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं। अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं, संविधान के बारे में प्रश्न भी पूछ सकते हैं। मन की बात कार्यक्रम के जिला संयोजक गौरव कुमार निषाद ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले भर में कार्यकर्त्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर देख और सुना गया। उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव ने खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के सरैया में बूथ संख्या-328, विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी ने धर्मपुरा में बूथ संख्या- 231 पर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुना। इसके अतिरिक्त जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्र, अमर राय, जिला महामंत्री गणेश पांडेय, अनिरुद्ध निषाद, दीपू सिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिले विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज