माशूम बच्चो के सर से उठ गया पिता का साया
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। शनिवार की सुबह शिक्षक संतोष उपाध्याय के निधन से शिक्षा जगत व पत्रकारिता जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गई। बताते चलें कि शिक्षा जगत व पत्रकारिता जगत में अपनी पहचान बनाने वाले शिक्षक/पत्रकार संतोष उपाध्याय के असामयिक निधन से क्षेत्र में खामोशी छा गई है। उनके इस निधन से दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात उनकी तबियत खराब होने लगी आनन फानन में परिजन उन्हें ईलाज के लिए लखनऊ सहारा हॉस्पिटल लेकर निकल गए, लेकिन हॉस्पिटल पहुचने से पहले ही लगभग 12 बजे की रात उन्होंने दम तोड़ दिया। उपाध्याय की शादी देवरिया में हुई थी, इनके दो मासूम बच्चे हैं। उक्त जानकारी उनके पिता वरिष्ठ पत्रकार व हर्षचन्द्र इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य इंद्रजीत उपाध्याय ने दी हैं।उनके निधन से पूरा परिवार शोक सन्तप्त है, पत्नी व बच्चो का रो रो कर बुरा हाल है। उनके निधन की खबर सुनते ही उनके घर पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी, सबकी आँखे नम थी।शिक्षक व पत्रकारिता जगत के लोगो ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज