सलेमपुर(राष्ट्र की परम्परा)
मैन रोड़ पर सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने से उठानी पड़ती परेशानी
एक ओर जहां सरकार गांव से लेकर सभी जगहों को स्वच्छ रखने के लिए हर घर शौचालय का निर्माण कर ओडीएफ घोषित कर रही है वहीं दूसरी ओर मुख्यालय में आम लोगों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सलेमपुर बाजार में शौचालय और मूत्रालय की व्यवस्था नहीं रहने के कारण आम लोगों एवं स्थानीय दुकानदारों को शौच के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। वे गली कूचों का सहारा लेते हैं, या बाजार में ही सड़क किनारे गंदगी फैलाते हैं। इस गंदगी से राहगीरों, आम लोगों व बाजार में रहने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विशेष कर बाजार में आई महिलाओं को ज्यादा परेशानी होती है। वही सरकारी धन से नगर में बना
शौचालय संरक्षित कर दिया गया है जिसकी खबरें आए दिन संचार पत्रों में प्रकाशित होती रहती है । लेकिन नगर पंचायत और तहसील प्रशासन की उदासीनता ही है कि इस तरफ कोई ध्यान ही नहीं देता जिसका खामियाजा आम जन मानस भुगत रहा है ।
More Stories
फखरपुर थाना क्षेत्र के भींवारा गांव में दबंगों का आतंक, चकरोड पर अवैध कब्जा
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत सुखपुरा इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजितछात्रों में पर्यावरण संरक्षण व भावनात्मक जुड़ाव का संदेश
एडीएम प्रशासन सहदेव कुमार मिश्र ने संभाला पदभार