वीर बाल दिवस के उपलक्ष में भाजपा कार्यालय में जिला संगोष्ठी संपन्न
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। वीर बाल दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी, कार्यालय में जिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय सिंह गौतम, जिला प्रभारी व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि अजय सिंह गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि वीर बाल दिवस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर की थी। हर वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह दिवस साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को समर्पित है। श्री गौतम ने बताया कि वजीर खान ने गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों को जिंदा दीवार में चुनवा दिया था। आज उसी स्थान को फतेहगढ़ साहिब के नाम से जाना जाता है। उन्होंने उपस्थित जनों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह दिवस देश के वीर और साहसी इतिहास की सच्ची श्रद्धांजलि है। हमारे युवाओं को अपने इतिहास से प्रेरणा लेकर अपनी संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित रखना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि मुगल शासकों ने सनातन धर्म को समाप्त करने के कई प्रयास किए। लेकिन गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपनी चारों संतानें बलिदान कर सनातन संस्कृति को बचाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों पुत्रों की शहादत को विद्यालयों के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। उन्होंने साहिबजादों के बलिदान को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि यह उनकी आस्था और साहस का प्रतीक है। छात्रों को अपने इतिहास से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत वीर साहिबजादो के चित्र पर पुष्पार्चन से हुई। संचालन दीपू सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम संयोजक ज्ञानेंद्र मिश्र, सहसंयोजक गौरव निषाद, अशोक यादव,महामंत्री गणेश पांडेय, दीपू सिंह, अनिरुद्ध निषाद, विनोद पांडेय, सरदार सतविंदर पाल सिंह जज्जी, अरुण गुप्ता, संतलाल मौर्य, किरण प्रजापति सहित बड़ी संख्या में पार्टीजनों सहित गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती