रामपुर बछउर में हुआ वस्त्र वितरण व दरिद्र नारायण भोज का आयोजन
सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। आज के परिवेश में जहां समाज मे लोग अपने स्वार्थ की पूर्ति में लगे हुए हैं वहीं कुछ लोंगों को समाज के दबे कुचले व निर्धन वर्ग की चिंता है।वह परोपकार के लिए लगा हुआ है।उक्त बातें क्षेत्र के रामपुर बछउर में आयोजित दरिद्र नारायण भोज व वस्त्र वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर पंचायत सलेमपुर के पूर्व चेयरमैन सुधाकर गुप्त ने कहा।उन्होंने कहा कि परोपकार से बढ़ कर दूसरा कोई धर्म नही है।कांग्रेस के जिला महासचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि वह जीवन सफल है जो दूसरे के सेवा के लिए समर्पित हो। परोपकार करने वाला व्यक्ति जीवन में कभी असफल नही होता, उसका जीवन धन्य हो जाता है।अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयनारायण सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाजसेवा की प्रेरणा मिलती है। आयोजक पूर्व प्रधान व शिक्षक रामायण सिंह ने कहा कि आप सभी के सहयोग व स्नेह और प्यार से इस तरह का आयोजन हर साल किया जाता है। कार्यक्रम में दरिद्र नारायण भोज के बाद दो सौ लोंगों को अंग वस्त्र वितरण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को हरेराम यादव, सुबाष यादव, जयप्रकाश सिंह, राकेश सिंह, दिलीप यादव, उमेश यादव, विजय बहादुर सिंह आदि ने प्रमुख रूप से सम्बोधित किया।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती