December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) थाना पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत गांव में फेरी लगाकर कुर्सी चकला बेचने वाली दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छीन लिए जाने का आरोप है इसके संबंध में दिव्यांग नान बाबू गौतम निवासी लक्खा रामपुर थाना विशेश्वरगंज की तरफ से थाना पयागपुर में खरियादपौली निवासी सिपाही व मनोहर के विरुद्ध नाम जगत प्रार्थना पत्र दिया है
दिव्यांग नान बाबू ने बताया कि शनिवार शाम करीब 4:00 बजे प्लास्टिक कुर्सी चकला लादकर परसिया दपौली बेचने गया था जहां सिपाही व मनोहर ने कुर्सी व चकला का सौदा किया जिसका पैसा जब मांगा तो लात घूसो से पिटाई कर लहू लुहान कर दिया तथा सामान छीन कर रख लिया हालांकि पीड़ित दिव्यांग ने दोनों लोगों को नामजद करते हुए स्थानीय थाना पयागपुर में प्रार्थना पत्र दिया है पुलिस प्रार्थना पत्र पाते ही जांच शुरू कर दी है!