
तमकुही/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत सेमरा हर्दोपट्टी में 30 वें दिवाली कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को क्वार्टर फाइनल मैच में तारविशुनपुर की टीम ने बसंतपुर को एकतरफा मुकाबले में 43 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। टास हारकर बल्लेबाजी करने आई तारविशुनपुर की टीम ने 94 रन बनाए। बल्लेबाज दिलशान ने 59 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बसंतपुर की टीम के विकेट रुक रुक कर गिरते रहे। पूरी टीम महज 51 रनों के स्कोर पर आउट हो गई। दिलशान ने तीन विकेट लिया।इस प्रकार तारविशुनपुर ने एकतरफा मुकाबले को जीतकर सेमी फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया। दिलशान मैन आफ दी मैच चुने गए। प्रतियोगिता का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता रवि सिंह व छोटे सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। बैजू सिंह व अनवर ने अंपायरिंग , शीनू सिंह व शिवम सिंह ने स्कोरिंग, राजन सिंह व वीरु ने कमेंट्री की। इस दौरान अमित सिंह,आरपी सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, दीपू सिंह, प्रिन्स सिंह, विकास सिंह, प्रदीप, अफसर, अनुज सिंह, सागर, अंकित आदि मौजूद रहे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की