February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सपाइयों फूंका गृह मंत्री अमित शाह का पुतला, बचाने में पुलिस नाकाम

  • शाह के संसद में दिए बयान से आंदोलित थे सपाई

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत सरकार के गृह मंत्री अमित भाई शाह के संसद में दिए बयान से सड़क पर उतरे आंदोलित सपाइयों ने कलेक्ट्रेट के पास शनिवार को गृहमंत्री विरुद्ध नारेबाज़ी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का पुतला दहन भी किया। पुतला छीनने पुलिस नाकाम रही।
आंदोलित सपाइयों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा और गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।ज्ञात हो कि शनिवार को बड़ी संख्या सपा कार्यकर्ता गृह मंत्री पर डा. अम्बेडकर के अपमान का आरोप लगात हुए हाथ में संविधान और उनकी तस्वीर लेकर कलक्ट्रेट पहुँचे। इस दौरान सपाइयों ने जमकर प्रदर्शन किया और गृह मंत्री के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए अमित शाह माफी मांगो…।
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर का अपमान किया है। इसे सपा कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान मेहदवाल रोड जाम रहा।