संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम मुखलिसपुर में रिक्त चल रही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकारी सस्ते राशन की दुकान- कोटे के आवंटन के लिए बुधवार को एक मैरेज हाल में खुली बैठक का आयोजन किया गया।
ग्राम प्रधान रीना अग्रहरि की अध्यक्षता और एडीओ पंचायत मैनुद्दीन के नेतृत्व में संपन्न बैठक में तीन समूहों ने राशन की दुकान के लिए आवेदन किया था। जिसमें प्रभावती महिला स्वयं सहायता समूह को ग्रामीणों का एकतरफा समर्थन देख विपक्षी दोनो समूह के दावेदार गिनती के दौरान ही खिसक गए।
ज्ञात हो कि मुखलिसपुर के कोटेदार मनोज अग्रहरि द्वारा दुकान चलाने में असमर्थता जताने पर विगत माह से कोटे की दुकान अन्य कोटेदार के पास अटैच हो थी।
जिलाधिकारी के निर्देश पर नए कोटेदार के चयन की अधिसूचना जारी की गई थी। बुधवार को पूर्व निर्धारित एजेंडे के तहत मुखलिसपुर में स्थित एक मैरेज हाल में ग्राम प्रधान रीना अग्रहरि की अध्यक्षता में बैठक की कार्रवाई प्रारंभ हुई। एडीओ पंचायत मैनुद्दीन ने बैठक का एजेंडा पढ़कर सुनाते हुए कहा कि वे समूह जो 50 प्रतिशत या उससे अधिक पिछड़ी जातियों से परिपूर्ण हो और समूह में 10वीं पास महिलाएं मौजूद हो वह समूह कोटे की दुकान के संचालन के लिए अपनी दावेदारी कर सकता है। जिस पर प्रभावती महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सुनीता देवी, मां दुर्गा आजीविका स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष संजू देवी और जय मां संतोषी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष ने अपना आवेदन प्रस्तुत किया। तीनों दावेदार समूहों के समर्थक ग्रामीणों को उनके पसंदीदा समूह के पक्ष में लाइन में गिनती के लिए खड़ा होने को कहा गया तो मौजूद सभी ग्रामीण एकतरफा प्रभावती महिला स्वयं सहायता समूह के पक्ष में लामबंद होकर खड़े हो गए। बाकी दोनो समूहों की लाइन मे एक भी ग्रामीण खड़ा नही हुआ। यह स्थिति देख दोनों विपक्षी समूहों के दावेदार बैठक स्थल से भाग खड़े हुए।
प्रभावती महिला स्वयं सहायता समूह के समर्थन में खड़े ग्रामीणों की जब एडीओ पंचायत मैनुद्दीन और एडीओ आईएसबी अभय कुमार सिंह ने गिनती किया। तो 63 महिलाओं और 142 पुरुषों के साथ कुल 205 ग्रामीणों का समर्थन हासिल हुआ।
इसके आधार पर मुखलिसपुर के रिक्त कोटे की दुकान प्रभावती महिला स्वयं सहायता समूह के पक्ष में आवंटित करने की एडीओ पंचायत ने घोषणा कर दिया।
इस अवसर ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश कुशवाहा, प्रशांत यादव, मनोज अग्रहरि, पूर्व प्रधान राम सजीवान कसौधन, संजय मोदनवाल, विजय यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
More Stories
पब्लिक पुलिस मीडिया न्यूज का 10 वर्ष पूर्ण होने पर स्नेह सम्मेलन का आयोजन
बालिकाओं को अपने सुरक्षा के प्रति जागरुक रहने की जरूरत- एडीजे महेंद्र कुमार सिंह
अंधियारी-जिगना संपर्क मार्ग पर गड्ढा मुक्त के नाम पर की जा रही खानापूर्ति जिम्मेदार मौन