December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धरने पर बैठे, सप्ताह गुजर जाने के बाद भी जिम्मेदारों की नहीं खुली आंखें

पीड़ित ने लेखपाल पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से वरासत करने का लगाया आरोप, जिम्मेदार कुम्भकरणी नींद में

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।नौतनवां तहसील में लगभग सभी कार्यालयों में इन दिनों फर्जीवाड़ा जोरों पर चल रहा है। जिसका संज्ञान जिम्मेदार नहीं ले रहे हैं। क्षेत्र के लोग हर रोज न्याय पाने के लिए दर बदर साहब के आफिसों का चक्कर प्रतिदिन लगाने को मजबूर हैं। यही कारण है कि आये दिन सरकारी महकमों में बैठे जिम्मेदारों पर रुपया लेकर कार्य करने के गंभीर आरोप भी लग रहे हैं। यही वजह है कि आये दिन रिश्वत लेते जिम्मेदार पकड़े भी जा रहे हैं। परन्तु जिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। उपरोक्त तहसील में लोग धरने पर बैठने को विवश भी हो रहे हैं। बताते चलें कि उपरोक्त तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत झिगटी मर्यादपुर निवासी सलाहुद्दीन पुत्र स्व मकबूल बीते बुधवार को ही तहसील में तैनात लेखपाल व कानूनगो पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर नेपाल निवासी व्यक्ति के नाम फर्जी वरासत करने का आरोप लगा धरने पर बैठा है। जिसकी लिखित सूचना पीड़ित व्यक्ति द्वारा उपजिलाधिकारी नौतनवां को दिया भी गया जिसमें पीड़ित ने लिखा है कि प्रार्थी की पैतृक भूमि जो पिता की मृत्यु के बाद हमारे नाम से 17 फरवरी 2022 को आदेश भी हो चुका था। जिसपर हम प्रार्थी का कब्जा भी बरकरार है। उक्त भूमि को मेरे विरोधी दो लोग जो हल्का लेखपाल व कानूनगो से मिली-भगत कर कूट रचित दस्वावेज तैयार कर नेपाल निवासिनी जैरा निशा के नाम फर्जी तरीके से 03 जुलाई 2024 को वरासत करा दिए। और 14 अगस्त 2024 को जुबैदा खातुन पत्नी मजहर खान निवासी फरेन्दा के नाम रजिस्टर्ड दान पत्र कर दिए हैं। पीड़ित ने अपने शिकायती पत्र में यह भी लिखा है कि उपरोक्त दोषियों पर अगर मामले की जांच कर जिम्मेदारों ने कार्यवाही नहीं किया तो हम प्रार्थी परिवार संग तहसील परिसर में आमरण अनशन पर बैठे ही रहेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।