July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एडीएम ने भ्रमण कर ठंड से बचाव के उपायों का किया निरीक्षण, असहाय लोगों में कंबल वितरित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने रात में ठंड से बचाव के दृष्टिगत अलाव आदि का निरीक्षण करने हेतु भ्रमण के दौरान स्टेशन पूरवा स्थित रैन बसेरा, रेलवे स्टेशन तथा मेहदावल बाईपास पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया।
रैन बसेरा के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने वहां पर रुके लोगों से बातचीत की तथा व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान रेलवे स्टेशन तथा मेहरवाल बाईपास पर असहाय लोगों को कंबल का वितरण किया गया तथा पर्याप्त मात्रा में अलाव जलाने के लिए नगर पालिका खलीलाबाद के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया।
भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे, तहसीलदार जनार्दन, नायब तहसीलदार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती सहित क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल आदि उपस्थित रहे।