सुखपुरा / बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
संत यतीनाथ मिनी स्पोर्ट स्टेडियम सुखपुरा में शनिवार को आयोजित ब्लॉक स्तरीय परिषदीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग 50 मीटर और 100 मीटर दौड़ में एनपीआरसी कैथवली के हंसराज कपाड़िया प्रथम एवं सुखपुरा के नीरज कुमार राजभर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में कैथवली की संजना प्रथम व खड़ैला की मंशा द्वितीय स्थान पर रही। वहीं 100 मीटर की दौड़ में निक्की प्रथम व मंशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में एनपीआरसी राजपुर विजेता एवं कैथवली की टीम उपविजेता रही। उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता की विजेता एनपीआरसी सुखपुरा की टीम रही, जबकि खड़ैला को उपविजेता पर ही संतोष करना पड़ा।
प्रतियोगिता में ब्लॉक बेरुआरबारी के सातों एनपीआरसी सुखपुरा, खड़ैला, मैरीटार, कैथवली, बेरुआरबारी, नारायणपुर तथा राजपुर के उच्च प्राथमिक व प्राथमिक स्तर के बालक और बालिका की टीमों व प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्राथमिक विद्यालय मैरीटार की कक्षा 5 की छात्रा रिया कुमारी “राम आएंगे” गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
इसके पूर्व ब्लॉक प्रमुख बेरुआरबारी चंद्रभूषण सिंह भोला व खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।उमेश कुमार सिंह, ओंकार सिंह, संतोष गुप्ता, प्रधान अभिमन्यु चौहान, आनंद पांडेय, किरण भारती, अरविंद शुक्ला, चंद्रकांत पाठक, विनायक सिंह आदि मौजूद रहे।संचालन व कमेंट्री कमलेश मिश्रा ने किया।
More Stories
प्राथमिक शाला लालमाटी में धूमधाम से मनाया गया वसंतोत्सव
राइज इंटर कालेज के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में विखेरा जलवा
विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी हैं माँ सरस्वती- तहसीलदार