दूसरी घटना में चोरी करने में विफल चोर फायरिंग कर फरार
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के बंधवा गांव में गुरुवार – शुक्रवार की रात चोरों ने भीषण को अंजाम दिया। चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी की चोरी कर फरार हो गए। गृह स्वामी को सुबह जगने पर पता चला। वहीं कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बजहां गांव में चोरी का प्रयास घरवालों की सतर्कता से विफल हो गया और फायरिंग करते हुए 3 चोर फरार हो गए। जिनकी तलाश ग्रामीण और पुलिसकर्मी सरगर्मी से कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज