संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा) l जिले के नगर पंचायत मगहर निवासी भाजपा नेता गौरव कुमार निषाद ने गत दिनों विभिन्न मांगों को लेकर एक शिकायत जनसुनवाई पोर्टल की थीl जिस पर नगर पंचायत मगहर के अधिशासी अधिकारी द्वारा जनहित की समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए गोल मोल जबाब जनसुनवाई पोर्टल पर अपलोड कर सरकार को गुमराह कर दिया। ईओ के इस कृत्य से सरकार की छवि भी धूमिल हुई है। जन समस्याओं के निराकरण न होने से आहत भाजपा नेता गौरव निषाद ने कहा कि जनहित की समस्याओं का यदि 8 दिसंबर 24 तक निराकरण की मांग की है, साथ ही चेतावनी दी है कि अगर 8 दिसंबर से कार्य शुरु नहीं हुए तो 9 दिसंबर से नगर के गाँधी आश्रम चौराहे पर अनशन पर करूंगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन, मगहर की होगी।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती