अधिकांश गांवों की सफाई व्यवस्था पुरी तरह हुई ध्वस्त, जिम्मेदार सिर्फ फर्जी भुगतान कराने में दिन रात जुटे
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के कुछ ग्राम पंचायतों में इन दिनों वर्तमान सरकार की छवि धूमिल करने में जिम्मेदार पूर्ण रूप से लग चुके हैं। जिसका परिणाम यह है कि उपरोक्त ब्लाक क्षेत्र के अधिकांश गांवों में जिम्मेदार बिना किसी डर भय के अपने चहेते फार्मों में फर्जी बिल बाउचर लगाकर लाखों रुपयों से अधिक के सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे हैं। जिससे ब्लाक क्षेत्र के अधिकांश गांवों में मौजूद नालियां पुरी तरह जगह जगह टूटी व बिखरी पड़ी हैं। और सभी नालियों में कचरा व गन्दगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे गांव के निवासियों में संक्रमण बिमारी होने की प्रबल आशंका भी व्याप्त है। कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हम लोगों के द्वारा साफ-सफाई, नाली पानी की शिकायत जिम्मेदारों से कई बार किया भी गया है परन्तु जिम्मेदार उन्हें सिर्फ रटी रटाई शब्दों का कोरा आश्वासन देकर उन्हें वापस भेज देते हैं। लोगों ने यह भी बताया कि गांव में तैनात अधिकांश सफाई कर्मचारी जिम्मेदारों के आगे पीछे व ब्लाक मुख्यालय पर रहकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते है। जिससे ब्लाक क्षेत्र के अधिकांश गांवों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लोगों ने यह भी बताया कि जिम्मेदार हर दुसरे व तीसरे महीने में स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपये का फर्जी भुगतान कर सरकारी धन का जमकर बंदरबांट करने में दिन रात जुटे हैं। अगर भ्रष्टाचार की पोल खोलनी हो तो जिम्मेदार ब्लाक क्षेत्र के गांवों में हो रही स्वच्छता के भुगतान की राशि का मिलान गांवों में पहुंचकर लोगों से पुष्टि कर ले तो सारी सच्चाई खुलकर अपने आप सामने आ जायेगी।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती