महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण और गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों से जियो टैगिंग की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया सभी विभाग जल्द से जल्द वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधों की जियो टैगिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने सार्वजनिक जलाशयों में ठोस अपशिष्ट के प्रवाह को रोकने हेतु सभी निकायों और डीपीआरओ को निर्देशित किया। वन विभाग द्वारा निचलौल स्थित परागपुर में ठोस अपशिष्ट के प्रवाह की बात बताए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने डीएफओ महराजगंज को ईओ निचलौल को अपशिष्ट प्रवाह रोकने हेतु पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। उन्होंने निकायों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी रोक लगाने का निर्देश दिया। बायो मेडिक वेस्ट के निस्तारण में बार कोड सिस्टम को लागू करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। इस दौरान बैठक में डीएफओ निरंजन राजेंद्र सुर्वे, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ हौसला प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, डिप्टी सीवीओ डॉ विनोद विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त उद्योग राकेश जयसवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
जांच करने गए मीटर परीक्षक से मारपीट
नेशनल एवार्ड समारोह कर युवा जनकल्याण समिति ने रचा इतिहास
हीरक जयंती वर्ष में आर्टिस्ट इन रेजीडेंस योजना शुरू करेगा गोविवि