देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) । मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने बृहस्पतिवार को जनपद में चल रहे निपुण एसेसमेंट टेस्ट का निरीक्षण किया। उनके साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और छात्रों से संवाद किया।
सीडीओ ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मिश्रौलिया बैतालपुर का दौरा किया, जहां 100 में से 96 बालिकाएं उपस्थित थीं। उन्होंने छात्राओं से पढ़ाई और परीक्षा अनुभवों पर बातचीत की और विद्यालय की आवासीय सुविधाओं, भोजन और सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया। स्कूल वार्डन मंजू राय ने बताया कि सभी सुरक्षा उपकरण और सीसीटीवी कैमरे कार्यरत हैं।
इसके बाद सीडीओ ने उच्च प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय मिश्रौलिया का दौरा किया। यहां निपुण परीक्षा के दौरान 146 में से 143 बच्चे उपस्थित थे। सीडीओ ने बच्चों से सवाल पूछकर उनकी शैक्षिक प्रगति की जानकारी ली।
निरीक्षण के अगले चरण में सीडीओ ने खोराराम स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां सभी 76 नामांकित बालिकाएं उपस्थित थीं। इसके अलावा, उच्च प्राथमिक विद्यालय खोराराम में 172 में से 169 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए।
सीडीओ ने सभी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रशासन को स्वच्छता और सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी बैतालपुर जयराम और जिला समन्वयक बालिका शिक्षा आलोक पांडेय भी उपस्थित रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजन के लाभार्थियों को विधायकगण ने दिया प्रमाण पत्र
जिलाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर लिया जायजा
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल