July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सनातन संस्कृति में श्रेष्ठ

सनातन संस्कृति की कुछ श्रेष्ठ नही
सर्वश्रेष्ठ मान्यतायें होती हैं, ग्रंथों में
गीता प्राणियों में गोमाता, पक्षियों में
गरुड़ की अति श्रेष्ठ महत्ता होती है।

सत्यवादियों में राजा श्री हरिश्चंद्र,
दानियों में महादानी ऋषि दधीचि,
और सूतपुत्र कर्ण, धनुर्धारियों में
गांडीवधर कुंतीपुत्र पार्थ माने जाते हैं।

देवों में श्रीगणेश, फूलों में कमल,
फलों में नारियल पवित्र होते हैं,
जल में गंगाजल, पहाड़ों में हिमालय,
तीर्थों में काशी विश्वनाथ होते हैं।

वाहन में रथ, नदियों में गंगा, पौधों
में तुलसी की महिमा अनंत होती है,
धागों में यज्ञोपवीत, शगुन में कुंकुम,
आदित्य धर्मप्रतीक प्रणवाक्षर ॐ हैं।

  • कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’